शिक्षण कौशल का अर्थ एवं परिभाषा (MEANING AND DEFINITION OF TEACHING SKILL) एन. एल. गेज के अनुसार, "शिक्षण कौशल वे विशिष्ट अनुदेशात्मक क्रियायें प्रक्रियायें है, जिन्हें शिक्षक कक्षा-कक्ष में अपने शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के लिए उपयोग करता है। ये शिक्षण की विभिन्न अवस्थाओं से सम्बन्धित होती तथा ये शिक्षक निरन्तर प्रयोग में आती हैं।" "Teaching skills are specific instructional activities and procedures that a teacher may use in his classroom. These are related to various stages of teaching or in continu ous flow of the teacher performance." -N. L. Gage डॉ. वी. के. पासी के अनुसार, "शिक्षण कौशल, छात्रों के सीखने के लिए सुगमता प्रदान करने के विचार से सम्पन्न की गयी सम्बन्धित शिक्षण क्रियाओं या व्यवहारों का समूह है।" ""Teaching skills are a set of related teaching acts or behaviour performed with the intention to facilitate pupils learning." — Dr. V. K. Passi मैकइन्टेयर तथा व्हाइट ने शिक्षण कौशल की चर्चा करते हुए लिखा है, "शिक्षण कौश...
हेल्लो दोस्तों आज हम सूक्ष्म शिक्षण एवं शिक्षण के आधारभूत कौशल के अंतर्गत सूक्ष्म शिक्षण चक्र के प्रकार, सूक्ष्म शिक्षण में प्रयुक्त प्रविधियां , सूक्ष्म शिक्षण का भारतीय प्रतिमान, सूक्ष्म शिक्षण के लाभ सूक्ष्म शिक्षण की सीमाएँ, सूक्ष्म शिक्षण के उपयोग। आदि के बारे में विस्तार से : 3: सूक्ष्म शिक्षण चक्र के प्रकार (TYPES OF MICRO TEACHING CYCLE) उपर्युक्त विवेचित प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक छात्राध्यापक शिक्षण कौशल विशेष में निपुणता (Mastery) न प्राप्त कर ले। शिक्षण, पृष्ठ-पोषण पुनः पाठ नियोजन, पुनः शिक्षण तथा पुनः पृष्ठ-पोषण के पाँचों पदक्रमों को मिलाकर एक चक्र-सा बन जाता है जो तब तक चलता रहता है जब तक उसे शिक्षण कौशल विशेष पर पूर्ण अधिकार (निपुणता) न प्राप्त हो जाये। यही चक्र, सूक्ष्म शिक्षण-चक्र कहलाता है। उपर्युक्त विवरण के आधार पर सूक्ष्म शिक्षण चक्र के विभिन्न पद चित्र के द्वारा नीचे प्रदर्शित किये जा रहे हैं सूक्ष्म शिक्षण प्रक्रिया का संक्षिप्त वर्णन (BRIEF DESCRIPTION OF MICRO TEACHING PROCESS) सूक्ष्म शिक्षण प्रक्रिया में सर्वप्रथम छात्राध्यापको...