सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यूपी टीईटी 2020-2021 की तैयारी कैसे करें.UP TET 2021 की तैयारी किस प्रकार करें?

  यूपी टीईटी 2020-2021 की तैयारी कैसे करें|

 UP TET 2020-2021 Preparation Tips 

UP TET 2021 की तैयारी किस प्रकार करें? – किस प्रकार करें UP TET 2021 की तैयारी 


UPTET Full form - Uttar Pradesh Teacher eligibility test.


UPTET एक qualifying exam है। इसको क्लियर करने के बाद आप सुपर टीईटी देकर प्राइमरी/ जूनियर स्कूल के अध्यापक बन सकते है।

UPTET का दो पेपर होता है।

पेपर I जो प्राइमरी स्कूल के टीचर बनना चाहते है उन्हे पेपर I क्लियर करना पड़ता है।

पेपर II जो जूनियर हाईस्कूल के टीचर बनना चाहते है उन्हे पेपर II क्लियर करना पड़ता है।


UPTET की तैयारी और उसकी बेहतर सफलता के लिए क्या करें?

UPTET की तैयारी शुरू करने से पहले आपको इसका Syllabus और Exam Pattern अच्छे से पता होना चाहिए. इस एग्ज़ाम की बेहतर तैयारी के लिए सबसे पहले आप इसके लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझें.

क्या आपकी शिक्षण में रुचि है और आप शिक्षक बनना चाहते हैं? यदि हाँ, तो आप इसके लिए तैयारी अभी से शुरू कर दीजिये।

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक के रूप में भर्ती के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को UPTET परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है। यूपीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को यूपीटीईटी अर्हता प्रमाण पत्र प्राप्त होता है,


UP TET 2021 की तैयारी किस प्रकार करें? शिक्षक बनकर देश के भविष्य के निर्माण में योगदान देने के लिए तथा शिक्षा के क्षेत्र में अपना भी भविष्य बनाने के लिए हर व्यक्ति को सर्वप्रथम TET (Teacher Eligibility Test) की परीक्षा पास करना हो जरूरी होता है। UP TET 2021 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के मन में हमेशा से ही एक सवाल रहता है कि किस प्रकार तैयारी करें कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सके। उन सभी लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से हम कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसके माध्यम से आप UP TET की परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त कर सकते हैं।


यूपी टीईटी उत्तर प्रदेश परीक्षा जारी होनेे कि तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। यूपी टीईटी 2020-21 के लिए उम्मीदवारो को सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा । आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। लिखित परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाती है। पेपर 1 की परीक्षा कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों के लिए होती है। वहीं पेपर 2 की परीक्षा कक्षा 6 से कक्षा 8वीं तक के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है।


UPTET 2020-2021 preparation in Hindi


    यूपी टीईटी 2020-2021 की तैयारी कैसे करें।


1. पाठ्यक्रम अच्छे से समझे

परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले पाठ्यक्रम को अच्छे से देखे और समझे। उम्मीदवार सिलेबस को अच्छे से पढ़े। इससे आप लोगों को हर विषय की पहचान हो जाएगी। साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि कौन सा टॉपिक कितना महत्त्व रखता है। जिससे तैयारी करने में आसानी होगी।


2. अच्‍छा स्टडी मटिरियल उपयोग करें

परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को यह ध्‍यान रखना चाहिए कि वो किससे बुक से पढ़ रहे है। तैयारी के लिए लेटेस्ट स्टडी मटिरियल से ही पढ़ना जरुरी है। क्योंकि उससे ही लगभग परीक्षा में प्रश्न आएंगे।


3. नोट्स बनाएं

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए नोट्स बनाना सबसे अच्‍छा होता है। वहीं जब यूपी टीईटी की बात हो तो इससे अच्छा तरीका और कोई नहीं हो सकता। नोट्स बनाने से चीज़े ज्यादा अच्छे से याद रहती हैं। और यह नोट्स परीक्षा के आखिरी दिनों में सबसे ज्यादा काम आते हैं। और नोट्स में वही लिखें जो जरुरी है। या फिर जो आपको याद नहीं हो रहा है। नोट्स को रोज एक बार जरूर पढ़े ताकि चीजे दिमाग में रहें।


4. तुक्का लगाकर ना पढ़े

UP TET एक बहुत ही बड़ी परीक्षा है तथा सभी उम्मीदवार इस बात से भली भांति परिचित हैं अतः हर Topic को निश्चित रूप से पढ़ें। कभी किसी भी Topic में अनुमान लगा करना पढ़ें। क्योंकि तुक्का लगाकर पढ़ने से सफलता नहीं मिलती है। अतः सभी Topic को ध्यान से पढ़ें इससे आपको परीक्षा में किसी भी प्रकार का प्रश्न आने पर समस्या नहीं होगी।


5. टाइम टेबल पर ध्‍यान दें

इस परीक्षा में इतने ज्यादा सिलेबस को पूरा पढ़ने के लिए टाइम टेबल होना जरुरी है। बिना टाइम टेबल के इतना सारा सिलेब्स पूरा कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन र्सिफ टाइम टेबल बनाने से काम नहीं चलेगा। इसको अगर आप नियमित रुप से अपनाएंगे तभी फायदा होगा। हर विषय और हर टोपिक को दिनों के अनुसार बांटे और उसके अनुसार तैयारी करें।


6. प्रतिदिन पढ़ना जरूरी

यूपी टीईटी परीक्षा की तैयारी लाखों उम्मीदवार कर रहे है, इतनी चुनौती के चलते रोजाना पढ़ने से ही सफलता मिलेगी। इसलिए प्रतिदिन एक बार पिछले दिन का पढ़ा हुआ जरुर पढ़े। इससे आपका रिवीजन होता रहेगा। जो परीक्षा के लिए बहुत अच्छा है। इतना सारा सिलेबस रोज़ाना पढ़ने के बाद ही पूरा होगा।


7. अंतिम समय में कुछ नया न पढ़े

इस तरह की गलती उम्मीदवार अक्सर करते है। आखिरी समय पर कुछ नया पढ़ना बिल्कुल गलत है। आखिरी समय में कुछ नया पढ़ने से कोई फायदा नहीं होता है। एक तरफ जो नया आप पढ़ते है वो याद नहीं होता है। दूसरी तरफ पहले का पढ़ा हुआ भी आप लोग रिवाईज नहीं कर पाते है। इससे बेहतर है कि आप लोग पहले के पढ़े हुए टॉपिक को ही दुबारा अच्छे से पढ़े।


UPTET की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए  रणनीति का पालन करना चाहिए, जो इस प्रकार है -   

 

1. योजना (Plan): प्लानिंग में समय सारणी बनाने के साथ-साथ प्रत्येक विषय के लिए एक निश्चित समय निर्धारित करके एक कार्यक्रम तैयार करना शामिल है। अपनी क्षमता का विश्लेषण करना भी आवश्यक है।


2. तैयारी करें (Prepare): योजना बनाने के बाद अगला कदम योजना के अनुसार तैयारी करना है। तैयारी प्रत्येक विषय के लिए समय सारणी और दिनों के अनुसार की जानी चाहिए। सप्ताहांत का उपयोग कुछ विषयों के लिए मॉक टेस्ट और अनुभागीय परीक्षणों के लिए किया जा सकता है।


3. अभ्यास (Practice): अभ्यास एक व्यक्ति को परिपूर्ण बनाता है। कुछ विषयों जैसे गणित, व्याकरण, रीजनिंग आदि पर अभ्यास की आवश्यकता होती है। अभ्यास करने से आपका आत्मबल बढ़ेगा और साथ ही परीक्षा का प्रयास करने के लिए आवश्यक आत्मविश्वास भी मिलेगा।


कुछअन्य टिप्स:-

• परीक्षा के 20 से 30 दिन पूर्व अपना पूरा Syllabus पूरा कर ले, ताकि बाकी के बचे हुए दिनों में आप अपने पुराने Topics को रिवाइज कर सके।

• आखिरी समय में किसी भी प्रकार के नया Study Material ना खरीदें।

• परीक्षा के आखिरी 2 हफ्तों में अपने द्वारा बनाए गए Notes से पढ़ाई करें।

• पिछले साल के पेपर जरूर हल करें।

• कमजोर Topics पर अधिक ध्यान दें।

• पूरी नींद ले। अपने सेहत का ध्यान रखें तथा पौष्टिक भोजन करें।

• परीक्षा के समय घबराए नहीं, अपने ऊपर पूरा विश्वास रखें।

• परीक्षा के कुछ समय पहले परीक्षा के बारे में बात ना करें और अपने ऊपर विश्वास रखें।

• लगातार पढ़ाई ना करें बीच-बीच में ब्रेक जरूर लें, ताकि दिमाग को आराम मिल सके।

• UPTET Admit Card की दो से तीन फोटो कॉपी अवश्य लेकर आएं।

• किसी भी प्रश्न पर ज्यादा समय न दें, यदि प्रश्न नहीं आ रहा है तो आगे बढ़े।

• परीक्षा कक्ष को समय से पहले न छोड़ें। अपने पेपर को पहले ठीक प्रकार से चेक करके ही परीक्षा कक्ष को छोड़ें।

परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए Revision बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए जितना भी पढ़े उसे समय-समय पर दोहराते रहें. इस दौरान अगर आपको किसी Topic को समझने में समस्या हो रही है तो उसे जल्द दूर करें.


तो ये थी UPTET की बेहतर तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें.आशा है आपको अच्छी लगी होगी l







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भ्रमण प्रविधि / क्षेत्रीय पर्यटन प्रविधि क्या है।इसकी परिभाषा। प्रकार।उद्देश्य।उपयोगिता

14 : भ्रमण प्रविधि / क्षेत्रीय पर्यटन प्रविधि (FIELD TOUR TECHNIQUE) छात्रों व बालकों की यह मनोवृत्ति होती है कि वे समूह में रहना, समूह में खेलना तथा अपनी अधिकतम क्रियाओं को समूह में करना चाहते हैं तथा उनका अधिगम भी समूह में उत्तम प्रकार का है। क्योंकि छात्र जब समूह के साथ 'करके सीखना' (Learning by Doing) है तो वह अधिक स्थायी होता है। इसके साथ ही छात्र पर्यटन (Trip) के माध्यम से वस्तुओं का साक्षात् निरीक्षण करने का अवसर प्राप्त होता है। इस युक्ति से जो ज्ञान प्राप्त करते हैं। वह वस्तु की आकृति या वातावरण की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेता है। क्योंकि बालकों को घूमना-फिरना बहुत पसन्द होता है और हँसते-हँसते, घूमते-फिरते पर्यटन युक्ति के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।  अध्यापक को इस युक्ति में दो प्रकार से सहायता करनी पड़ती है- 1. पर्यटन पर छात्रों को ले जाने की व्यवस्था करना। 2. पर्यटक स्थान पर छात्रों को निर्देशन देना तथा वस्तु की वास्तविकता से परिचित कराना।  क्षेत्रीय पर्यटन प्रविधि की परिभाषा (Definitions of Field Tour Technique) क्षेत्रीय पर्यटन युक्ति के विषय म...

शिक्षण की नवीन विधाएं (उपागम)।उपचारात्मक शिक्षण क्या है।बहुकक्षा शिक्षण / बहुस्तरीय शिक्षण।

शिक्षण की नवीन विधाएं (उपागम) हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे  उपचारात्मक शिक्षण क्या है, उपचारात्मक शिक्षण का अर्थ, उपचारात्मक शिक्षण की विधियाँ, तथा  बहुकक्षा शिक्षण / बहुस्तरीय शिक्षण :  बहुकक्षा शिक्षण का अर्थ, बहुकक्षा शिक्षण की आवश्यकता, बहुकक्षा शिक्षण की समस्याएँ तथा उसका समाधान,  बहुस्तरीय शिक्षण का अर्थ, बहुस्तरीय शिक्षण की आवश्यकता, बहुस्तरीय शिक्षण विधि के उद्देश्य, बहुस्तरीय शिक्षण विधि ध्यान रखने योग्य बातें👍 6 : उपचारात्मक शिक्षण (REMEDIAL TEACHING) शिक्षा की आधुनिक अवधारणा में जबकि शिक्षा बाल केन्द्रित हो चुकी है तथा शिक्षण का स्थान अधिगम ने ले लिया है, शिक्षा जगत् में एक और संकल्पना विकसित हुई है जिसे व्यापक तथा सतत् मूल्यांकन कहते हैं। यह शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के साथ-साथ उसके विभिन्न अंग के रूप में चलता रहता है। इसका लक्ष्य यह ज्ञात करना होता है कि  (1) बच्चा अपने स्तर के अनुरूप सीख रहा है या नहीं ? (2) सीखने के मार्ग में कौन-कौन सी कठिनाइयाँ आ रही हैं ? (3) बच्चा किस गति से सीख रहा है ? (4) यदि बच्चे में अपेक्षित सुधार नहीं है तो इसके लिये क...

प्रश्नोत्तर विधि क्या है।प्रश्नोत्तर विधि के जनक कौन है।प्रश्नोत्तर प्रविधि की विशेषताएँ।प्रश्नोत्तर विधि की आवश्यकता एवं महत्व।प्रश्नोत्तर प्रविधि के गुण

                              प्रश्नोत्तर प्रविधि         (QUESTIONS ANSWER TECHNIQUE)   प्रश्नोत्तर विधि क्या है(prashnottar vidhi kya hai) यह विधि भाषा अध्ययन के क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इस विधि में प्रश्नों और उत्तरों की प्रधानता होने के कारण भी इसे प्रश्नोत्तर विधि भी कहते है इस विधि में अध्यापक छात्रों से ऐसे प्रश्न पूछता है जिससे छात्रों में रुचि एवं जिज्ञासा बनी रहे और वह कक्षा के सहयोग से ही उत्तर ढूंढने का प्रयास करता है और शंका या संदेश होने पर उसका समाधान भी करता है। प्रश्नोत्तर विधि के जनक कौन है(prashnottar vidhi ke janmdata kaun hai) प्रश्नोत्तर विधि के जनक प्रसिद्ध विद्वान तथा दार्शनिक  सुकरात  है। सुकरात के समय से चली आने वाली यह एक प्राचीन पद्धति है। इस पद्धति के तीन सोपान हैं  1. प्रश्नों को व्यवस्थित रूप से निर्मित करना । 2. उन्हें समुचित रूप से छात्रों के सामने रखना ताकि नये ज्ञान के लिये उनमें उत्सुकता जाग्रत हो सके, तथा 3. छ...